आजमगढ़: जिलाधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू के परिवर्तित नियमों को किया लागू
By -
Wednesday, September 08, 2021
0
आजमगढ़ 08 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व की शर्तों के अधीन गतिविधियाँ अनुमन्य किये जाने के समय में परिवर्तन करते हुये तत्काल प्रभाव से अब सोमवार से रविवार तक अर्थात प्रत्येक दिवस प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता, 2 गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियाँ अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। यह निर्देशित किया गया है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक लागू रहेगा तथा प्रत्येक बाजार की पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बंदी यथावत लागू रहेगी।
Tags: