बिल्थरारोड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट -अशोक जायसवाल

बलिया। जनपद में शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों व कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिल्थरारोड शाखा पर भी प्रबंधक आशुतोष यादव व उप प्रबंधक राकेश कुमार द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
एसबीआई के प्रबंधक श्री यादव ने उप प्रबंधक संग अवकाश प्राप्त लेक्चरर सुरेन्द्र गिरि, भगवान सिंह व रामजन्म जी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर अमरजीत चौरसिया, मनोज कुमार, हरिओम मौर्य आदि उपस्थित रहे। उधर सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव, नवजीवन इंग्लिश स्कूल, एमएमडी पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)