राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने से चिल्ड्रन कालेज परिवार में हर्ष की लहर रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अंग्रेजी विषय पर मजबूत पकड़ रखने वाले छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता की परीक्षा लेने के लिए जोनल स्तर पर हुई प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गई जान्हवी श्रीवास्तव ने जनपद का मान बढ़ाया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर चिल्ड्रन कालेज परिवार में हर्ष की लहर व्याप्त व्याप्त है। एएसआईएससी संस्था (यूपी एवं उत्तराखंड) द्वारा रविवार को जोनल लेवल डिक्लेमेशन (अंग्रेजी) प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी में किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन से संबद्ध पूर्वांचल के आधा दर्जन जनपदों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग किए। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जाने पर जनपद के चिल्ड्रन कालेज में 12वीं कक्षा की छात्रा जान्हवी श्रीवास्तव को सीनियर ग्रुप में विजेता घोषित किया गया। तत्पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। उक्त प्रतियोगिता आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। अपनी सफलता का श्रेय छात्रा जान्हवी ने अंग्रेजी विषय के अपने शिक्षक सुनील दत्त सिंह को दिया है। इस जानकारी के बाद विद्यालय के प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी व प्रधानाचार्य सुश्री रीता राठौर ने विद्यालय के साथ जनपद का नाम रोशन करने वाली छात्रा एवं उसके शिक्षक सुनील दत्त सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।