-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उबारपुर गांव में दबिश देकर गैंगस्टर के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिला प्रशासन की संस्तुति पर देवगांव कोतवाली पुलिस द्वारा गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उबारपुर ग्राम निवासी अनुराग यादव उर्फ गोलू पुत्र बृजभान यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। पाबंद किए जाने के बाद आरोपी अनुराग फरार चल रहा था। बुधवार सुबह देवगांव कोतवाली प्रभारी मंजय सिंह को सूचना मिली कि गैंगस्टर आरोपी अनुराग यादव अपने घर पर मौजूद है। सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।