रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के भोगईचा गांव से तीन दिन पूर्व चुराई गई सुपर स्प्लेंडर बाइक को बरामद करते हुए वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस वाहन चोरी के मामले में शामिल एक अन्य युवक की तलाश कर रही है। अहरौला क्षेत्र के आलमपुर दनियालपुर ग्राम निवासी शीबू राजभर पुत्र कन्हैया की सुपर स्प्लेंडर बाइक बीते 22 सितंबर को दिन में क्षेत्र के भोगईचा चांदनी चौक क्षेत्र से चोरी चली गई थी। इस मामले में पीड़ित द्वारा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना की विवेचना के दौरान भोगईचा ग्राम निवासी आकाश पुत्र रामबचन व नान्हू शाह क्षेत्र निवासी बृजेश यादव पुत्र बृजभान का नाम प्रकाश में आया। शनिवार की सुबह पुलिस ने क्षेत्र के खजुरी बाजार से उक्त चोरी की बाइक के साथ आकाश को धर दबोचा। इस दौरान उसके साथ रहा बृजेश मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वाहन बरामदगी से संबंधित मामला दर्ज किया है।