आजमगढ़: कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किए गए ग्रामीण सफाईकर्मी
By -Youth India Times
Friday, September 03, 2021
0
समारोह के उपरांत सांगठनिक चुनाव हुआ संपन्न -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की बाजी लगाकर सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य को संपन्न कराने वाले ग्रामीण सफाई कर्मियों को सम्मान समारोह आयोजित कर शुक्रवार को उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह के उपरांत उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव ही संपन्न कराया गया। जिला मुख्यालय पर नेहरू हाल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के हाथों जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात 150 सफाई कर्मियों को सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत) के साथ ही पंचायत विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह के दूसरे चरण में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संगठन के संरक्षक गिरीश चतुर्वेदी की देखरेख में संपन्न कराया गया। इस दौरान ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पद हेतु सीपी यादव एवं मंत्री पद हेतु नवीन कुमार चतुर्वेदी के साथ ही कोषाध्यक्ष समरजीत गौतम, महिला जिलाध्यक्ष कुसुमलता मौर्या, एवं मंत्री संगीता देवी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इस मौके पर कर्मचारी नेता अमरजीत सिंह, झिनकू यादव, बृजेश राय, आत्मानाथ तिवारी, सुभाष यादव, रमाकांत सिंह, मनोज त्रिपाठी, दुर्गा राय, अनिल कुमार, बृजेश सिंह, रामप्रताप यादव, गुलाब चैरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।