आजमगढ़: पुलिस पर फायर कर भागा गौमांस कारोबारी धराया
By -Youth India Times
Saturday, September 25, 2021
0
कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। प्रतिबंधित पशुओं का वध कर मांस का कारोबार करने वालों की घेरेबंदी के दौरान पुलिस पर फायर कर मौके से भागा गौमांस तस्कर शनिवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है। तहबरपुर थाने की पुलिस ने विगत माह गौमांस कारोबार में लिप्त तस्करों द्वारा प्रतिबंधित पशु ले जाने की सूचना पर घेरेबंदी की थी। इस दौरान मालवाहक वाहन पर सवार गोमांस तस्कर पुलिस पर फायर करते हुए पशु लदे वाहन को छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने बरामद वाहन से गोवंश बरामद किया था। शनिवार कि सुबह अमरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव को सूचना मिली कि पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला पशु तस्कर क्षेत्र के केदारपुर नहर पुलिया के समीप मौजूद है। पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंच कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 12 बोर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया सगीर अहमद उर्फ बादशाह पुत्र स्व० जमील अहमद का अहरौला थाना क्षेत्र के सोफीगढ़ गांव का निवासी बताया गया है।