आजमगढ़: कनपटी में गोली मार छात्र ने की आत्महत्या

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट—वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'

शहर के गुलामी का पूरा मोहल्ले में देर रात हुई घटना

आजमगढ़। शहर के गुलामी का पूरा मोहल्ले में सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर 18 वर्षीय छात्र ने कनपटी में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।  गुलामी का पूरा मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय अर्सलान इंटर का छात्र था। छह बहनों का इकलौता भाई रहा अर्सलान सोमवार की रात परिजनों के साथ भोजन किया और अपने कमरे में सोना चला गया। रात करीब 12 बजे उसने तमंचे से अपने कनपटी में गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर परिजन भागकर मौके पर पहुंचे। कमरे का दृश्य देख घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या मैं प्रयुक्त तमंचे को बरामद करते हुए शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना के बाबत परिजनों से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)