आजमगढ़: पति को अगवा कर करा लिया बैनामा, पत्नी पहुंची एसपी दरबार
By -Youth India Times
Saturday, September 25, 2021
0
निजामाबाद तहसील क्षेत्र का मामला रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद क्षेत्र की रहने वाली अधेड़ महिला शनिवार को अपने तीन बेटों और गांव के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित महिला ने अपने गांव के ही दो व्यक्तियों पर पति को अगवा कर भूमि का बैनामा कराने के बाद पति को गायब कर देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिठनपुर हादी अली गांव की रहने वाली 50 वर्षीय रमावती देवी पत्नी रामअवध यादव का आरोप है कि बीते 18 सितंबर की शाम गांव का ही एक व्यक्ति उसके पति को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उनका पता नहीं चल सका। परिजन अपने स्तर से लापता रामअवध का पता लगा रहे थे कि इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि बीते 21 सितंबर को घर से बुलाकर ले जाने वाला व्यक्ति दिल्ली में रह रहे गांव के ही एक व्यक्ति के नाम से रामअवध की 53 कड़ी भूमिका चोरी-छिपे बैनामा करा लिया है। पीड़ित पक्ष इसकी जानकारी के लिए जब निजामाबाद तहसील पहुंचा तो उन्हें भूमि का बैनामा किए जाने की बात पता चली। इसके बाद भी आज तक उसका पति वापस घर नहीं लौटा है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि बगैर पैसा दिए गांव के ही लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर पति का लाभ उठाते हुए धोखे से यह कृत्य किया है और पति को गायब कर दिया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में फर्जी तरीके से भूमि का बैनामा कराने एवं पति को गायब कर देने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।