शहर के रैदोपुर कांशीराम आवासीय परिसर की घटना -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पारिवारिक कलह के चलते ऊबकर 30 वर्षीय युवक ने तीन मंजिले भवन पर स्थित अपने आवास से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना शनिवार की शाम शहर के रैदोपुर स्थित कांशीराम आवासीय परिसर में घटित हुई। शहर के फराशटोला वार्ड स्थित कदम घाट निवासी 30 वर्षीय भरत सोनकर पुत्र धीरज सोनकर रैदोपुर स्थित कांशीराम आवासीय परिसर में मिले आवास में परिवार सहित रहता था। बताते हैं कि शनिवार की शाम किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ। इसी दौरान वह अपने तीन मंजिले भवन से नीचे कूद गया। शोर मचाते हुए उसकी पत्नी नीचे भागी, जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उसकी सांसे थम चुकी थीं। घटना की सूचना पाकर उसके पैतृक आवास से रोते -बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी वारदात की इत्तला दे दी गई है।