आजमगढ़: मुख्तार के गुर्गे श्यामबाबू पासी का वाहन जब्त

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की गैंग के सक्रिय सदस्य श्याम बाबू पासी के स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से गैंग से जुड़े लोगों में हलचल मची हुई है।
बताते चलें कि गाजीपुर जिले के युसुफपुर मोहम्मदाबाद निवासी एवं मऊ सदर क्षेत्र के विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों प्रदेश के बांदा जिला कारागार में निरुद्ध है। लगभग एक दशक पूर्व तरवां क्षेत्र में ठेकेदारी में वर्चस्व की जंग को लेकर की गई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी व उनके कई गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले में मुख्तार अंसारी व उसके गिरोह में शामिल कई लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। पाबंद किए गए लोगों में जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के बीरपुर ग्राम निवासी श्याम बाबू पासी का नाम भी शामिल है। श्यामबाबू पासी भी इन दिनों गैर जनपद की जेल में बंद है। पिछले कई महीनों से अपराध के बल पर संपत्ति बनाने वालों पर पुलिस की कारवाई चल रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस ने बीते दिनों श्यामबाबू पासी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई धनराशि से पत्नी के नाम स्कार्पियो वाहन खरीदा गया था, जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया और वाहन की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। कब्जे में दिए गए वाहन के बारे में स्थिति स्पष्ट होने पर पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)