आजमगढ़: जहरखुरानों ने कबाड़ व्यवसायी का लाखों रुपए लूटा
By -Youth India Times
Tuesday, September 14, 2021
0
बस स्टेशन पर अचेत मिला भुक्तभोगी -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कानपुर से कबाड़ का माल बेचकर रोडवेज बस से वापस घर लौट रहा कबाड़ व्यवसायी यात्रा के दौरान जहरखुरानी का शिकार हो गया। जहरखुरानों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर लगभग सात लाख रुपए लूट लिया। मंगलवार की सुबह वह रोडवेज परिसर में अचेत पड़ा मिला। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव का रहने वाला 45 वर्षीय प्यारे प्रजापति पुत्र स्व. जोधी जुनेदगंज चौराहे के समीप कबाड़ का व्यवसाय करता है। परिजनों के अनुसार वह तीन दिन पूर्व ट्रक पर कबाड़ का माल लादकर बेचने के लिए कानपुर मंडी गया था। माल बेचने के बाद वह लगभग सात लाख रुपए नगद भुगतान लेकर सोमवार को रोडवेज बस से आजमगढ़ के लिए रवाना हुआ। बताते हैं कि यात्रा के दौरान जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे विश्वास में लेकर नशीला पदार्थ खिला दिया। अचेत होने पर गिरोह के सदस्य व्यवसायी के पास मौजूद सारे रुपए लेकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह रोडवेज बस आजमगढ़ स्टेशन पर पहुंची तो सीट पर अचेत मिले व्यक्ति को देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और अचेत मिले व्यवसायी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है।