आजमगढ़: नीलगाय से टक्कर के बाद पेड़ से भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौत
By -Youth India Times
Wednesday, September 01, 2021
0
मंगलवार की रात किसी काम से हुब्बीगंज बाजार गये थे युवक लौटते समय हुआ हादसा आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के कंधियापुर स्थित स्कूल के समीप मंगलवार की रात पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दीदारगंज क्षेत्र के महमूदपुर गांव के नीरज यादव (28) और अभिषेक यादव मंगलवार की रात किसी काम से हुब्बीगंज बाजार गए थे। वहां से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे कि हादसा हो गया। परिजनों के अनुसार बाइक को नीरज चला रहे थे। घर से लगभग दो किलोमीटर पहले कंधियापुर स्कूल के पास पहुंचे थे कि सड़क पर अचानक नीलगाय सामने आ जाने से बाइक उससे टकरा गई और उसके बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। इस हादसे में नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अभिषेक को शाहगंज (जौनपुर) स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर करने के बाद परिवार के लोग अभिषेक को लेकर फूलपुर कस्बे के एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डाक्टर ने अस्पताल गेट से ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वजन अभिषेक को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में सरायमीर के समीप अभिषेक की भी सांसें थम गईं। एक के बाद दूसरे युवक की मौत की खबर पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार डाक्टरों के इधर से उधर रेफर करने की वजह से समय से इलाज नहीं मिल पाने की वजह से ही मौत हो गई। परिजन काफी प्रयास कर अस्पतालों में भर्ती कराने का असफल प्रयास करते रहे लेकिन नीरज के बाद अभिषेक ने भी समय से इलाज न मिल पाने की वजह से दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में नीलगायों का झुंड अचानक सामने आ जाने की वजह से कई बार हादसे में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।