आजमगढ़: बाइक सवार युवक को टैंकर ने रौंदा, मौके पर मौत
By -Youth India Times
Wednesday, September 29, 2021
0
नानी के घर से लौटते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जौनपुर स्थित नानी के घर से अपने घर लौट रहे युवक की बाइक को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया। मृतक की शिनाख्त पठानपुर गांव निवासी कृष्णा (23) पुत्र मंगला प्रसाद ते दौर पर हुई है। वह मंगलवार को बाइक से अपनी ननिहाल जौनपुर जिले के राजेपुर गांव गया हुआ था। बुधवार सुबह बाइक से ही वापस घर लौट रहा था। इस दौरान ठेकमा बाजार में तेज रफ्तार टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाइयों में चैथे नंबर पर था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने बाइक को रौंदने वाले टैंकर को पकड़ लिया है।