एसटीएफ संग मुठभेड़ में एक लाख का इनामी दीपक वर्मा ढेर
By -
Monday, September 13, 20212 minute read
0
वाराणसी। जिले के चौबेपुर में सोमवार की दोपहर दिन दहाड़े एक लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा संग चौबेपुर के बरियासनपुर चिरईगांव ब्लाक के पीछे पुल के पास मुठभेड़ हो गई। आनन फानन जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और वरदात के बारे में जायजा लेने के साथ पुलिस टीम से बदमाश के बारे में जानकारी भी हासिल की। पुलिस के अनुसार घटना स्थल बरियासनपुर रिंगरोड के किनारे सर्विस रोड पर था जहां पर बदमाश को ललकारा गया तो मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाइक पर वह फिसलकर गिरा और पुलिस की गोलियों के निशाने पर आ गया।
Tags: