आजमगढ़: दो दलों की होल्डिंग पर एक ही व्यक्ति की फोटो बनी चर्चा का विषय

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगे राजनैतिक दल किसी भी दूसरे दल के विचारधारा वाले कार्यकर्ता को अपने पक्ष में करने से गुरेज नहीं करते। वहीं राजनीति के अखाड़े में उतर कर जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने वाले लोग भी इसका लाभ उठाने के लिए कई दलों में ताका-झांकी करने से परहेज नहीं करते। तभी तो मेंहनगर तहसील क्षेत्र में दो राजनीतिक दलों की होल्डिंग पर लगी एक व्यक्ति की फोटो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। 
देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी ने तो उन्हें अपना शक्ति केंद्र प्रमुख भी घोषित कर दिया है। बात हो रही है मेंहनगर नगर पंचायत के जवाहर नगर वार्ड निवासी अमरनाथ विश्वकर्मा की। इनकी फोटो जहां भाजपा की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से संबंधित लगी होल्डिंग में लगी है। वहीं समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में बीते 17 सितंबर को लखनऊ में आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोह के कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा उनके द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिया गया आमंत्रण कुछ और बयां रहा है। मेंहनगर तहसील क्षेत्र में इस कार्यक्रम से संबंधित होल्डिंग लगी है जिस पर उन्हें अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के मेंहनगर तहसील का संरक्षक बताया गया है। अब एक ही व्यक्ति और दो राजनैतिक दल में उसकी उपस्थिति का सबूत क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)