बिल्थरारोड तहसील अंतर्गत सरकारी संघ सीयर पर मंगलवार को प्रतिनिधि का चुनाव सम्पन्न रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। बिल्थरारोड तहसील अंतर्गत सरकारी संघ सीयर पर मंगलवार को सम्पन्न प्रतिनिधि का चुनाव में कोई प्रतिद्वंद्वी न होने पर एकमात्र दावेदार रूद्रप्रताप यादव को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। रुद्र प्रताप यादव के निर्विरोध चुने जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने उन्हें बधाई के देने के साथ उनका मुंह मिठा किया। इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, बब्बन यादव, शशिकांत यादव आदि उपस्थित थे।