आजमगढ़ : सड़क हादसों के लिए अभिभावक भी जिम्मेदार- एसपी यातायात

Youth India Times
By -
0


यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
रिपोर्ट—वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद में प्रत्येक वर्ष मार्ग दुर्घटनाओं में सैकड़ों युवक असमय काल के गाल में समा जाते हैं। ऐसी दुर्घटनाओं में तमाम परिवारों में बुढ़ापे की लाठी टूट जाती है, तो कईयों की मांग का सिंदूर उजड़ जाता है। जिले में होने वाले सड़क हादसों में नवयुवकों की मौत के मामले में उनके अभिभावक भी कम जिम्मेदार नहीं। उक्त बातें सोमवार को जिले में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एसपी यातायात सुधीर जायसवाल ने कही।
उन्होंने बताया कि शहर के पहाड़पुर चौराहे के पास बगैर हेलमेट के तेज गति से चला रहे बाइक सवार युवक को रोका गया जिसके वाहन के आगे मॉम-डैड गिफ्टेड लिखा गया था। पूछे जाने पर उस युवक ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर उसके माता-पिता ने यह वाहन उपहार स्वरूप दिया है। यह देख हमें उपरोक्त बातें कहने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र में आज यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों जैसे बगैर हेलमेट, गलत नंबर प्लेट, तीन सवारी, तेज गति, बगैर नंबर प्लेट के वाहन का संचालन तथा सीट बेल्ट लगाए बगैर चार पहिया वाहन के संचालन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों व चौराहों पर यातायात विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान के क्रम में दर्जनों वाहनों का चालान किया गया, साथ ही वाहन चालकों से समन शुल्क भी वसूला गया। यातायात विभाग के सर्वोच्च अधिकारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के साथ ही आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की भी जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)