नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने- ज्ञान प्रकाश
By -
Friday, September 24, 2021
0
बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/सेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए उनके स्तर पर जो भी हो सकेगा उसको करने के लिए वह सदैव तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कठिन दौर से हम सब गुजरे हैं जो जल्द ही खत्म हो हो जाएगा और एक नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में हम सब सहभागी बनेंगे।
Tags: