मऊ: धर्मपरविर्तन मामलें में संलिप्त 07 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। सोमवार को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुहल्ला सहादतपुरा अन्तर्गत धर्मपरिवर्तन मामलें में पंजीकृत मु0अ0सं0 410/21 धारा 298,504 भादवि0, धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा 3,5(1) उ0प्र0वि0वि0स0 प्रतिषेध अध्यादेश में वांछित अभियुक्तगण विजेन्द्र प्रसाद राजभर पुत्र स्व0 रमेश प्रसाद, गीता देवी पत्नी विजेन्द्र प्रसाद, दुर्गावती बर्नवाल पत्नी मनोज बर्नवाल, अभिषेक भारद्वाल पुत्र विजेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार राजभर उर्फ राजू पुत्र रामअधार निवासीगण सहादपुरा थाना कोतवाली, अब्राहिम शकील अहमद पुत्र रोजिद अंसारी, प्रतिभा पत्नी अब्राहिम निवासीगण गालिबपुर थाना सरायलखंसी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)