10वीं, 12वीं परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख 8 नवंबर तक बढ़ाई गई
By -Youth India Times
Saturday, October 23, 2021
0
पिछले वर्ष की अपेक्षा 5 लाख काम आवेदन होने पर बोर्ड का फैसला प्रयागराज। यूपी बोर्ड को 2022 की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दूसरी बार बढ़ानी पड़ गई। इससे पहले 23 सितंबर को अंतिम तिथि बढ़ाकर 19 अक्तूबर की गई थी, लेकिन इस तिथि तक मिले ऑनलाइन आवेदन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की संख्या पिछले साले से लगभग पांच लाख कम थी। इसके चलते 8 नवंबर तक तिथि बढ़ाई गई है। 9 से 14 नवंबर तक छात्र-छात्राओं के विवरण जांचकर उसे अपडेट करने का अवसर प्रधानाचार्यों को मिलेगा। इस दौरान किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा। उसके बाद प्रधानाचार्य पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को 18 नवंबर तक भेजेंगे। तमाम स्कूलों के प्रधानाचार्य अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने भी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल को पत्र लिखकर कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। 19 अक्तूबर तक हाईस्कूल के लिए 27.70 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ था जिनमें लगभग 14 हजार प्राइवेट छात्र थे। वहीं इंटर में 23.42 लाख विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिनमें 1.14 लाख प्राइवेट छात्र थे। कक्षा 9 में 31.14 लाख और 11 में 26.04 लाख बच्चों का अग्रिम पंजीकरण हुआ था। पिछले साल 12वीं के 29,94,312 और 10वीं के 26,09,501 कुल 56,03,813 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।