केंद्र में तैनात होंगे यूपी कैडर के 10 आईएएस, देखें पूरी लिस्ट
By -Youth India Times
Wednesday, October 06, 2021
0
लखनऊ। केंद्र सरकार ने यूपी के आईएएस अफसरों में वर्ष 1985 बैच के राजेंद्र कुमार तिवारी को सचिव और वर्ष 1988 बैच के दो आईएएस जूथिका पाटकर व मनोज कुमार सिंह सचिव बनाए जाने के लिए पात्र मान लिया है। वर्ष 1995 बैच के अमृत अभिजात, आशीष कुमार गोयल, मृत्युंजय नारायण, आर रमेश कुमार, संजय प्रसाद, संतोष कुमार यादव व वर्ष 1994 बैच के के. राम मोहन राव अपर सचिव पद पर तैनाती के लिए पात्र मान लिए गए हैं।