आजमगढ़: एसडीएम ने 10 परिचारकों को किया निलम्बित

Youth India Times
By -
0

विद्यार्थियों की शिकायत पर कॉलेज में पहुचे थे एसडीएम, प्रधानाचार्य और अध्यापकों का वेतन रोका
आजमगढ़। विद्यार्थियों द्वारा फार्म का पैसा अधिक लेने की शिकायत पर एसडीएम कॉलेज में आ धमके। इस दौरान पठन-पाठन ठीक न मिलने पर प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों का वेतन रोक दिया। वहीं कॉलेज में गंदगी मिलने पर 10 परिचारकों को निलंबित कर दिया। मामला आजमगढ़ जिले के अजमतगढ़ स्थित स्मिथ इंटर कॉलेज का है। एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में है। स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ के छात्र-छात्राओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें बताया गया था कि कॉलेज में 200 रुपये के फार्म की जगह पर 400 रुपये वसूले जा रहे हैं।
इस शिकायत की जांच करने के लिए एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कक्षा में पहुंचकर विद्यार्थियों से सवाल पूछे लेकिन कोई भी सही ढ़ंग से जवाब नहीं दे सका। इस पर एसडीएम ने अध्यापक को फटकार लगाई। वहीं कॉलेज परिसर में गंदगी को देख कर उन्होंने वहां मौजूद परिचारकों की जमकर क्लास लगाई।
साफ-सफाई के संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाचार्य बगलें झांकने लगे। इसके बाद एसडीएम ने कॉलेज में पठन-पाठन ठीक न मिलने पर प्रधानाचार्य सहित सारे अध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कॉलेज में तैनात सभी 10 परिचारकों को निलंबित करने का निर्देश दिया। एसडीएम की इस कार्रवाई से कॉलेज परिसर में हड़कंप की स्थिति रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)