आजमगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम राय समेत 11 पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
By -Youth India Times
Friday, October 08, 2021
0
बाउंड्रीवाल गिराने व लूट का आरोप आजमगढ़। लगभग दो वर्ष अपने मायके के पास एक बाउंड्री वाल गिराने तथा लैपटॉप व नकद रुपये लूट ले जाने के मामले में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं कुसुम राय समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश आजमगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत सरोज ने बिलरियागंज थानाध्यक्ष को दिया है। इस मामले में पीड़ित विज्ञान रत्न राय पुत्र सूर्य कुमार राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। विज्ञान रत्न राय का आरोप है कि उनके चचेरे भाई श्रवण राय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। आरोप है कि श्रवण राय की सगी बहन कुसुम राय अपने राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर हम लोगो के खिलाफ साज़िश करती रहती हैं। इसी रंजिश को लेकर 22 अक्टूबर 2019 की आधी रात 12 बजे जेसीबी मशीन से चाचा विजय राय द्वारा संचालित अस्पतााल की चहारदीवारी गिराने लगे। जेसीबी मशीन एहरार अहमद उर्फ अल्लम चला रहा था। इस दौरान मुख्य रूप से कुसुम राय, अनिल राय, गौरव राय, किरण बाला राय,श्रवण कुमार राय, मंजू राय, रुद्र प्रकाश राय ,रमेश राय,तारिक अनवर उर्फ तन्नू ,जियाउद्दीन,आदि ललकारने में शामिल रहे। यह भी आरोप है कि जब कुसुम राय के चाचा विजय राय और चाची वहां पहुंचे तो इन लोगों ने ललकारा कि उनके मकान की दीवार ध्वस्त कर दो जिससे वह लोग उसी के नीचे दब जाए। शोर करने पर संस्था के कर्मचारी नीलम ,रामसूरत आदि लोग आ गए। तब तक हमलावर संस्था का लैपटॉप ,विगत तीस सालों का पुराना अभिलेख,नौ हजार रुपये नगद लूट ले गए। मामले के तथ्यों परिस्थितियों को देखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत सरोज ने थाना प्रभारी बिलरियागंज को पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम राय समेत सभी ग्यारह आरोपियों के विरुद्ध समुचित धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया।