लापरवाही बरतने के आरोप में 114 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Youth India Times
By -
0

फतेहपुर। फतेहपुर जिले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में 114 पुलिसकर्मियों को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गत 25 अक्टूबर को जिले से वीवीआईपी ड्यूटी में वाराणसी के लिए 17 उपनिरीक्षक, 23 हेड कांस्टेबल व 74 कांस्टेबल सहित कुल 114 पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कई थानों के औचक निरीक्षण में ये पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिले।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानकारी की गई तो पता चला कि 31 घंटे बीत जाने के बाद भी इन पुलिसकर्मियों ने वापस आकर थानों में आमद दर्ज नहीं कराई जिन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों को संबंधित थाना प्रभारियों ने भी समय से वापस न आने पर इनकी गैर हाजिरी दर्ज नहीं की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों की जांच जिले के संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों को सौंपते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है और जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)