उप्र में दो आईपीएस और 11 पीपीएस अधिकारियों के तबादले
By -Youth India Times
Sunday, October 17, 2021
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने दो आईपीएस और 11 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। अलीगढ़ पीएसी में तैनात अनीस अहमद अंसारी को डीजीपी मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर अखिलेश निगम को भेजा गया है। इसके अलावा प्रमोशन पाए 11 पीपीएस अधिकारियों को भी नई तैनाती दे दी गई है।
पीपीएस अधिकारियों में धनंजय सिंह कुशवाहा को बस्ती से एसपी सिटी एटा, मनीष चंद्र सोनकर को झांसी से अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, मुकेश प्रताप सिंह को औरैया से एसपी अपराध बरेली, अरुण चंद्र को सिद्धार्थ नगर से आगरा स्नेह लता को नोएडा से एसपी क्राइम एटा, अनुराग सिंह को हमीरपुर से एसपी यातायात मुजफ्फरनगर और हरेंद्र कुमार को पीएसी अलीगढ़ से यातायात मथुरा के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा प्रमोशन पर विनोद कुमार सिंह को एसटीएफ, राघवेंद्र कुमार मिश्रा को लखनऊ, हिरदेश कठेरिया को लखनऊ ग्रामीण, सच्चिदानंद को साइबर क्राइम लखनऊ में ही अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।