उप्र में 17 प्रवक्ता बनाए गए यूनिवर्सिटी के प्राचार्य

Youth India Times
By -
0

डॉ नागेंद्र द्विवेदी को दुर्गा जी महाविद्यालय चंडेश्वर आजमगढ़ में मिली पोस्टिंग
वाराणसी। वाराणसी के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत प्राचार्य और प्रवक्ताओं का चयन दूसरे कॉलेजों में प्राचार्य पद पर हुआ है। इनमें दूसरे जनपदों से भी कई प्रवक्ता भेजे गए हैं। उच्च शिक्षा आयोग की तरफ से सभी को ईमेल से सूचना भेजी जा रही हैं।
प्राचार्य पद पर चुने जाने वालों में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी जनपद के जगतपुर पीजी कालेज में डॉ अनिल प्रताप सिंह (हरिश्चंद्र), अग्रसेन महाविद्यालय में डॉ मिथिलेश सिंह (अग्रसेन), यूपी कालेज में डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह (बरेली), श्री बलदेव कालेज में डॉ आरके द्विवेदी (मिर्जापुर), महाराजा बलवंत सिंह गंगापुर में डॉ पुरुषोत्तम सिंह (कानपुर), राम मनोहर लोहिया राजातालाब में डॉ आशुतोष कुमार (बलदेव कालेज), हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ रजनीश कुंवर, लालबहादुर शास्त्री कालेज मुगलसराय में डॉ उदयन मिश्र (हरिश्चंद्र), सकलडीहा पीजी कालेज में डॉ प्रदीप कुमार पांडेय (हरिश्चंद्र), मिर्जापुर जनपद के केबी कालेज में डॉ अशोक सिंह, जीडी बिन्नानी में डॉ बीना सिंह ( बिन्नानी, मिर्जापुर) का चयन हुआ है। यूपी कॉलेज जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनंदा दुबे का चयन प्राचार्य पद पर दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर के लिए हुआ है।
यूपी कालेज के ही डॉ रमेशधर द्विवेदी को बीएसएनबी पीजी कॉलेज लखनऊ और डॉ प्रमोद सिंह को कर्रा कॉलेज जौनपुर, डॉ. संजीव सिंह हिंदू पीजी कॉलेज ज़मानिया गाज़ीपुर, डॉ नागेंद्र द्विवेदी को दुर्गा जी महाविद्यालय चंदेश्वर आजमगढ़ और डॉ. आशुतोष गुप्ता का सहकारी कॉलेज मेहरावां जौनपुर के प्राचार्य पद पर चयन हुआ हैं।.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)