आजमगढ़: बदमाशों ने दुकान से लूटे तीन मोबाइल और 20 हजार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बाजनपुर मोड़ पर मोबाइल की दुकान पर बदमाशों ने बुधवार को धावा बोलकर तीन मोबाइल और 20 हजार रुपये लूट लिए।
ग्राम डंडवल निवासी गोविद कुमार की बाजनपुर मोड़ पर मोबाइल व रिचार्ज कूपन की दुकान है।शाम लगभग पांच बजे पल्हना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए और तमंचे से आतंकित कर 20 हजार नकदी और तीन मोबाइल लूटकर मेहनाजपुर की ओर भाग गए। आगे जाने पर एक मोबाइल सड़क पर गिरी पाई गई। दुकान पर आधार से पैसा निकालने का काम भी होता है।लूट की सूचना पर पुलिस हांफती नजर आई। कार्यवाहक थाना प्रभारी छुन्ना सिंह ने बताया कि व्यापारी की दुकान से तीन मोबाइल की लूट हुई है जिसमें एक मोबाइल सड़क पर गिर गई थी और उसे मिल गई है।व्यापारी ने नकदी लूटने की बात से इंकार किया है।देर रात तक एफआइआर नहीं दर्ज हो सकी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)