विस चुनाव 2022 को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को तहसील परिसर में 18 अक्टूबर को उपस्थित होने का निर्देश

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वीप योजना के अंतर्गत व्यापक प्रचार - प्रसार करने के संबंध में उप जिलाअधिकारी बेल्थरारोड सर्वेश यादव ने संबंधित विभागों को पत्र भेजकर उन्हें 18 अक्टूबर को तहसील परिसर के सभागार में दिन में 11.30 बजे उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

उपजिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया के पत्र संख्या - 857/29- निर्वाचन स्वीप/2021 दिनांक 17 अगस्त का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसमें आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त के अनुपालन में तहसील बेल्थरारोड बलिया की समस्त शिक्षण संस्थाओं में ईएलसी चुनाव पाठशाला का गठन कराया जाना है व आगामी 18 अक्टूबर को तहसील परिसर बिल्थरारोड के सभागार में दिन में 11.30 बजे आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। उपजिलाधिकारी ने निर्धारित समय व तिथि पर सम्बंधित अधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह पत्र सीयर व नगरा ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सीयर व नगरा, युवा कल्याण अधिकारी सीयर, समस्त प्राचार्य डिग्री कालेज सीयर व नगरा, समस्त प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज सीयर व नगरा, वार्डन के०जी०आ०बा०वी० सीयर व नगरा को जारी किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)