एसपी ने नौ शिक्षकों पर घोषित किया 25-25 हजार का इनाम
By -
Friday, October 01, 20213 minute read
0
देवरिया। यूपी की देवरिया पुलिस ने फरार 9 फर्जी शिक्षकों पर 25- 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया है। दरअसल, अलग-अलग वित्त पोषित विद्यालयों में फर्जी अनुमोदन पर शिक्षक बने 17 जालसाजों के विरुद्ध एसटीएफ ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद 9 शिक्षक फरार चल रहे हैं। मामले की जांच एसआईटी कर रही है।
Tags: