केंद्र सरकार के व्यक्तिगत लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना लखनऊ। उत्तर प्रदेश को 25 और आईएएस अफसर मिल गए हैं। केंद्र सरकार के व्यक्तिगत लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यूपी के 25 पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति के लिए पिछले दिनों डीपीसी हुई थी। इसके आधार पर इन पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति दे दी गई है। अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा, मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, अरुण कुमार द्वितीय, श्याम बहादुर सिंह, पवन कुमार गंगवार, ब्रजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रवींद्र पाल सिंह, अनिल कुमार, वंदना त्रिपाठी, समीर, अर्चना गहरवार, कुमार विनीत, विशाल सिंह, धनंजय शुक्ला और कपिल सिंह आईएस बने हैं।