तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार व बाइक को भी अपने कब्जे में लिया रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के नगरा थाना पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर ही क्षेत्र के सरयां गुलाब राय से अपहृत युवक को बरामद कर तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व बाइक को भी अपने कब्जे में लिया है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाब राय से दो दिन पूर्व अपहृत बृजेश वर्मा की तलाश में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय हमराह निकासी पुलिया के समीप आरोपियों की तलाश में थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी कार से अइलख की तरफ से उधर ही आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई तथा कार के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान सामने से एक कार आते देख पुलिस ने हाथ देकर उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को सामने देख कार चालक अपनी कार घूमाकर वापस भागने लगा परन्तु सतर्क पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ने में सफल रही। कार की तलाशी में पुलिस को अपहरण के आरोपी रोहित कुमार वर्मा निवासी राघोमंदा एवं संदीप वर्मा निवासी सरयां गुलाब राय थाना नगरा उसमें बैठे मिले। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी अभिमन्यु को भी उसके घर अइलख थाना हलधरपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक अपाची यूपी 60 एटी 8199 व काईगर रोनाल्ड कार सीएच 01 सीडी 4388 एवं तीन मोबाइल भी बरामद करने का दावा किया है। इस दौरान अपहृत युवक बृजेश को भी पुलिस ने वहां से बरामद कर लिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि सरयां गुलाबराय निवासी बृजेश वर्मा को उसके ही गांव के संदीप वर्मा ने 5 अक्टूबर को फोन कर बुलाया तथा उसे जबरन कार में बिठाकर भाग निकले। उक्त घटना की प्राथमिकी 6 अक्टूबर को दर्ज की गई थी। घटना से पहले अपहृत युवक व आरोपित संदीप से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया कि इस घटना में शामिल दो और युवकों अभय भारद्वाज व रामशरण निवासी बेलौझा तरवाडीह थाना हलधर के नाम आने के बाद पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली टीम में नगरा थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक यशवंत सिंह व मायापति पांडेय शामिल रहे।