आज़मगढ़: दो डॉक्टरों पर लगाया 5 लाख का हर्जाना

Youth India Times
By -
0

बिना समुचित डिग्री के डिलेवरी कराने और लापरवाही के चलते नवजात की मौत का मामला
छः साल पुराने मामले में उपभोक्ता फोरम ने दिया आदेश
आजमगढ़। दो डॉक्टरो पर उपभोक्ता फोरम ने पांच लाख का हर्जाना लगाया है। पीड़ित के परिजनों को पांच लाख रुपये देने का आदेश दिया है। बिना समुचित डिग्री के डॉक्टर ने डिलेवरी कराई थी और नवजात की मौत हो गई थी। छह साल पुराने मामले में उपभोक्ता फोरम ने आदेश दिया। बिना समुचित डिग्री के डिलीवरी कराने तथा डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो जाने के मामले में जिला उपभोक्ता फोरम ने सम्बन्धित हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को आदेश दिया है कि वें इस मामले के पीड़ित चंद्रकेश यादव को पांच लाख रुपये मुवावजे के तौर पर दें। पीड़ित चन्द्रकेश यादव निवासी सुराई थाना मुबारकपुर की बहू को बच्चा होने वाला था। बहू प्रियंका यादव को 11 नवंबर 2014 को एनएम पाली क्लीनिक जमुड़ी बाजार थाना मुबारकपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. तैयब अहमद ने सोनोग्राफी कराने के बाद नॉर्मल डिलीवरी होने का आश्वासन दिया। उसी रात लगभग आठ बजे प्रियंका यादव की डिलीवरी डॉ. तैयब अहमद खां तथा डॉ. जाहिदा खातून ने कराई। डिलीवरी के दौरान जिंदा बच्चा पैदा हुआ लेकिन दोनों डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चा छूट कर नीचे रखी बाल्टी में गिर गया। जिससे सिर में आई चोटों के कारण बच्चे की तत्काल मौत हो गई। जब चंद्रकेश यादव ने इस विषय में पूछताछ की तो डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भागने लगे और चंद्रकेश से डॉक्टर विवाद करने लगे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण सिर में आई चोट को बताया गया। जब डॉक्टरों ने कोई भी क्षतिपूर्ति देने से मना किया तब चन्द्रकेश ने जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में मुकदमा दाखिल किया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह तथा सदस्य गगन कुमार गुप्ता ने माना कि बिना समुचित डिग्री के दोनों डॉक्टरों ने बच्चा पैदा कराया और उनकी असावधानी से बच्चे की मौत हो गई। ऐसी स्थिति में फोरम ने डॉ. तैयब अहमद तथा डॉ. जाहिदा खातून को आदेश दिया कि वे पीड़ित चंद्रकेश को मुआवजे के तौर पर एक महीने के अंदर पांच लाख रुपये अदा करें। पीड़ित को मुकदमे के खर्च के तौर पर पांच हजार रुपये अलग से भी देने का आदेश दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)