आजमगढ़: एडीएम प्रशासन ने अजय यादव को 6 माह के लिए किया जिला बदर
By -Youth India Times
Saturday, October 16, 2021
0
रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ़। एडीएम प्रशासन ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई में अजय यादव को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया। एडीएम प्रशासन आजमगढ़ ने रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी अजय यादव के गुंडा एक्ट की कार्रवाई में ही 6 माह के लिए जिला बदर किया है। जिला बदर का आदेश करते हुए कहा कि 6 माह के लिए जिले से बाहर सादगी पूर्व रहना होगा और जिस दिन सुनवाई होगी उसी दिन ही जिले में प्रवेश होगा ।लिखित सुनवाई करते हुए अपराधिक गुंडा किस्म के कार्रवाई को मानते हुए जिला बदर का आदेश दिया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व विपक्षी को भी दे दी गई है।