जिला पंचायत की बैठक में 615.94 करोड़ का हुआ अनुमोदन
By -Youth India Times
Friday, October 01, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के नरेन्द्र देव सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत की सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न विभागों के 615. 94 करोड़ रुपये के परिव्यय का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में हुए बैठक में जहां जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी/ सीडीओ प्रवीण वर्मा ने जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उठाए गए अपने - अपने क्षेत्र की बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, जलभराव आदि समस्याओं का हर स्तर पर निस्तारण का भरोसा दिलाया गया वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएमओ से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया। बैठक में सबसे पहले अध्यक्ष ने सभी सदस्यों व अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जिला पंचायत के माध्यम से जनपद में विकास की गति तेज हो। कहा कि इसके लिए सबको एक होकर प्रयास करना जरूरी है। इस दौरान कुछ सदस्यों ने अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ के समय से उपस्थित नहीं होने व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की बात बताकर उसमें सुधार की मांग की गई। ग्रामीण इलाकों की अधिकांश पुलिया के जर्जर या ध्वस्त होने की वजह से बरसात के दिनों में जलभराव होने की समस्या के साथ हर गांव में वैक्सिनेशन कैंप लगाने की भी बात भी उठाई गई। सदस्यों ने गांवों में विद्युत कनेक्शन न होने के साथ ही विद्युत बिल में आ रही गड़बड़ी की भी शिकायत दर्ज कराई। इसी के साथ सदस्यों ने ग्रामीण इलाकों की सड़कों की मरम्मत कराने पर बल दिया गया। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी अशोक सिंह, टैक्स इंस्पेक्टर सुनील यादव, लिपिक अनिल यादव, राजीव सिंह, कमलेश सिंह आदि मौजूद थे। इसके पूर्व बैठक की शुरुआत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यों व अधिकारियों के स्वागत के साथ हुई।