लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच टीम अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल सहित छह आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। उपेंद्र अग्रवाल को डीआईजी देवीपाटन रेंज बनाया गया है। अभी वह पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय पर तैनात थे। वह लखीमपुर खीरी मामले की जांच करते रहेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। उपेंद्र के अलावा जिन आईपीएस के तबादले हुए हैं कि उनमें संजीव गुप्ता, अनिल राय, केपी सिंह, राजेश मोदक और राकेश सिंह के शामिल हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से इससे जुड़े आदेश जारी किया है। डॉक्टर संजीव गुप्ता आईजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह अयोध्या रेंज में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। अनिल कुमार राय को बस्ती से आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, कविंद्र प्रताप सिंह को प्रयागराज से आईजी अयोध्या रेंज, राजेश मोदक को लखनऊ से आईजी बस्ती रेंज और राकेश सिंह को देवीपाटन रेंज से आईजी प्रयागराज रेंज बनाए गए हैं। इससे पहले माह की शुरुआत में राज्य में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। इसमें पुलिस अधीक्षक भदोही, पुलिस अधीक्षक बदायूं, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ-साथ अपर पुलिस उपायुक्त (कानपुर) का तबादला हुआ था।