आगामी 8 अक्टूबर को बिल्थरारोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पर कोविड-19 का होगा वैक्सीनेशन

Youth India Times
By -
0

दिव्यांग व एंड्रॉयड फोन न होने के कारण अपना स्लाट बुक न कर सकने वालों के लिए भी रहेगी व्यवस्था
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अखिल भारतीय विधार्थी परिषद बिल्थरा रोड नगर इकाई के संयुक्त प्रयास से कोविड-19 का वैक्सीनेशन आगामी 8 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक बिल्थरारोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर पर होना सुनिश्चित है। वैक्सीनेशन में प्रथम और द्वितीय डोज (खुराक) दोनों का प्रबंध है। आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख डॉ आलोक गिरि ने कहा है इस वैक्सीनेशन के दौरान दिव्यांग या वह व्यक्ति जिसके पास स्लाट रजिस्ट्रेशन करने के लिए एंड्रॉयड फोन न हो उनका भी सिर्फ आधार कार्ड द्वारा वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने ऐसे लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त तिथि विद्यालय पर पहुंच कर अपना वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)