आजमगढ़: सरकारी शराब दुकानों की चेकिंग, 82 संदिग्ध गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

पुलिस के रडार पर रहीं 202 दुकानें
लापरवाही पर छह एसओ से एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के नए कप्तान अनुराग आर्य की हनक दिखने लगी है। बुधवार को उनके निर्देश पर पुलिस ने जनपद की शराब दुकानों की चेकिंग का अभियान चलाया। पुलिस के रडार पर 202 शराब की दुकानें रहीं। इस दौरान 82 संदिग्ध लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले छह थाना प्रभारियों से एसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया कि रात के 8 बजे से 10 बजे तक शराब की दुकानों की चेकिंग कर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की जाए। उनके निर्देश का असर रहा कि पुलिस ने जनपद की 202 दुकानों का निरीक्षण किया और वहां मिले 82 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। इस दौरान जनपद के आधा दर्जन थाना प्रभारियों ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश का सही ढंग से पालन नहीं किया। कारण कि इन थाना प्रभारियों द्वारा किसी संदिग्ध की धरपकड़ नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक ने इसे लापरवाही माना। इस मामले में एसपी ने थाना मुबारकपुर, गंभीरपुर, महाराजगंज, अतरौलिया, पवई तथा मेंहनगर के थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)