14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा लखनऊ। घोसी से बसपा सांसद अतुल राय और दुष्कर्म पीड़िता प्रकरण में सरकार ने वाराणसी में तैनात तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। विकास पर यह कार्रवाई तत्कालीन डीएसपी अमरेश बघेल द्वारा अतुल राय के पक्ष में तैयार की गई रिपोर्ट को बिना जांच के आगे बढ़ाए जाने को लेकर की गई है। इस बीच, बाराबंकी से हिरासत में लिए गए निलंबित सीओ अमरेश को वाराणसी में गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा शर्मा ने अमरेश को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया। उस पर पीड़िता व गवाह को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोप हैं। उसके खिलाफ अतुल राय की मदद करने, फर्जी तरीके से सुबूत तैयार करने को लेकर लंका थाने में नया केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रयागराज में एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होकर वाराणसी के भेलूपूर सर्किल के तत्कालीन इंचार्ज अमरेश बघेल ने अतुल राय के पक्ष में बयान दे दिया था। कोर्ट में सरकार के खिलाफ बयान देने पर शीर्ष स्तर पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई थी।