आजमगढ़: सीने पर तमंचा सटाकर गुंडे ने रोक दी दुर्गापूजा
By -Youth India Times
Thursday, October 14, 2021
0
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के ऊंचहुआं बाजार में बुधवार को एक गुंडा प्रवृत्ति युवक दोस्तों के साथ असलहा लहराते हुए बाजार में स्थापित किए गए दुर्गापूजा पंडाल पर पहुंच गया। उसने आयोजन समिति के अध्यक्ष के सीने पर तमंचा सटाकर बोला कि पंडाल बनाने की जुर्रत कैसे की। जानकारी पाकर आसपास के लोग मौके पर जुटे, तब तक तमंचा धारी युवक मौके से दोस्तों के साथ चला गया। यह दृश्य किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर भी दी गई है लेकिन अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के दुर्गापूजा समितियों के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
तरवां क्षेत्र के ऊंचहुआं बाजार निवासी विमलेश मौर्य पुत्र शिवपूजन स्थानीय बाजार की दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष मनोनीत है। समिति द्वारा बाजार में पंडाल बनाकर दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। आरोप है कि बुधवार की रात बाजार में रहने वाला वर्ग विशेष का एक युवक अपने दोस्तों के साथ तमंचा लहराते हुए दुर्गा पूजा पंडाल पर पहुंचा। उसने वहां मौजूद समिति के अध्यक्ष विमलेश के सीने पर तमंचा सटाते हुए बोला कि तुमने दुर्गा पूजा पंडाल बनाने की जुर्रत कैसे की। इसके बाद वह अध्यक्ष को धमकाने लगा। इस बात की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई और लोग जब तक वहां जुटते उक्त गुंडा प्रवृत्ति युवक अपने दोस्तों के साथ वहां से चला गया। इस मामले में दुर्गापूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारा स्थानीय थाने में नामजद तहरीर दी गई है। मोबाइल कैमरे में कैद उक्त दबंग युवक का कृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी गई है। अभी इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है, जिसे लेकर क्षेत्र की पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।