आजमगढ़: स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को किया गया नमन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देश की आन बान और शान की रक्षा करते हुए 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाटस्प्रिंग इलाके में चीनी सेना द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वीर रणबांकुरों को याद करते हुए इस दिन को स्मृति दिवस के रूप में मनाते हुए गुरुवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन परिसर में स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्मृति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूतों को सलामी दी। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने सर्वप्रथम शहीद पुस्तिका पढ़कर कर्तव्य पथ पर अपनी शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, एसपी रुरल सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक एआर.शंकर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)