रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जौनपुर जिले के बिठार रेलवे क्रासिंग के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की जेब से मिले आधारकार्ड की मदद से पहचान की गई। हादसे में मृत युवक बरदह थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव का निवासी बताया गया है। मौत की खबर पाकर मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के जमुआवां ग्राम निवासी संतप्रसाद मौर्य का 21 वर्षीय पुत्र संदीप मौर्य गुरुवार की सुबह घरवालों से जौनपुर जाने की बात कह कर बाइक लेकर निकला था। सुबह करीब 9.30 बजे बिठार रेलवे क्रासिंग के समीप व अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से मृतक की पहचान कर हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।