आजमगढ़: मंडल रेल प्रबंधक ने किया यात्री सुविधाओं का निरीक्षण
By -Youth India Times
Thursday, October 21, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। वाराणसी मंडल के रेलवे प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को तमाम रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिए। वाराणसी से स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण के लिए निकले मंडल प्रबंधक ने औड़िहार,जखनियाँ,दुल्लहपुर एवं मऊ जंक्शन का निरीक्षण करते हुए अपराह्न मोहम्दाबाद गोहना, आजमगढ़, खुरासन रोड (फूलपुर) एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशनों के व्यापक निरीक्षण कर यात्री सुख सुविधाओं का संज्ञान लेते हुए इन स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यों की प्रगति देखी। इसी क्रम में उन्होंने मऊ स्टेशन के प्लेटफार्म, यात्री हाल,प्रतिक्षालय,पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के कार्यालयों, स्टेशन परिसर एवं साइकिल स्टैंड का व्यापक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई के संबंध में संबंधित को निर्देश दिया। तत्श्चात वह मऊ-शाहगंज रेल खण्ड पर निरीक्षण हेतु रवाना होकर मोहम्मदाबाद ,आजमगढ़,खुरासान रोड एवं दीदारगंज स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एनके जोशी, मंडल इंजीनियर सामान्य एके सिंह एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।