अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने आई थी महिला सड़क पार करते समय हुई घटना रिपोर्ट-शुभम मद्धेशिया आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया क्षेत्र में अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देख घर जाते समय सड़क पार कर महिला की पिकअप की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रीता विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष पत्नी रामफेर विश्वकर्मा निवासी ग्राम का बिरहा स्टोरी बुजुर्ग थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर आज सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव में एक अस्पताल में भर्ती अपनी ननद के बीमार पति को देखने आई हुई थी। शाम करीब 5:00 बजे अपने घर जाने के लिए वह महिला कमरुद्दीनपुर गांव में से पैदल निकल कर सड़क पैदल ही पार कर रही थी तभी आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अतरौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।