आजमगढ़: नाले में मिला लापता वृद्ध का शव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित नरपतपुर नाले में मंगलवार की सुबह वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताते हैं कि पवई क्षेत्र के बागबहार ग्राम निवासी 60 वर्षीय अभयराज पुत्र विशेश्वर की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मनोदशा ठीक न होने के कारण वह कई बार घर से लापता हो चुके थे। पुत्री सुमित्रा के अनुसार लगभग एक माह पूर्व वह घर से कहीं चले गए। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह अभयराज का शव नरपतपुर नाले में उतराया मिला। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की। मृतक की दो बेटियां बताई गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)