तमंचे पर डिस्को पडा़ भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में तेरही के दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में महिला नर्तकी के साथ तमंचा लहरा कर नृत्य कर रहे युवक का वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई बलिया पुलिस ने आर्म एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव में रविवार की रात हरदेव राम (90) वर्ष की तेरही मनाई जा रही थी। तेरही में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। इसी दौरान एक बार बाला के साथ एक युवक का तमंचा लेकर नृत्य का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक बार बाला के पास तमंचा लहराते हुए नृत्य करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस चौकन्नी हो गई तथा पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर के निर्देश पर उभांव पुलिस ने सोमवार को इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सोमवार की शाम 8 बजे पुलिस ने उक्त गांव की चट्टी से आरोपित युवकों अरविन्द कुमार गोंड व आकाश उर्फ फूकन यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त आरोपियों का मंगलवार को चालान कर जेल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)