आजमगढ़: सड़क दुर्घटना में घायल सिपाही की उपचार के दौरान मौत
By -Youth India Times
Friday, October 08, 2021
0
आजमगढ़। जनपद बलिया के पुलिस लाइन में तैनात आज़मगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बेलहरा ग्राम पंचायत के सरदारपुर बाबू निवासी प्रदीप विश्वकर्मा उम्र 26 की 3माह पहले सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वाराणसी के बी एच यू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान गुरुवार को सुबह 8बजे मौत हो गयी। देर रात लगभग 12बजे घर पर शव के पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत बेलहरा के राजस्व ग्राम सरदारपुर बाबू निवासी प्रदीप विश्वकर्मा 26 वर्ष पुत्र बांके लाल विश्वकर्मा सन 2019 के बैच उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। वह इस समय बलिया के पुलिस लाइन में ड्यूटी पर था। विगत दिवस 8 जुलाई को सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उपचार हेतु उसे वाराणसी के बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। घायल होने के पिछले तीन महीने से वह अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। इस संघर्ष में आखिरकार मौत ने उसे हरा दिया। और उसने दम तोड़ दिया। मृतक सिपाही का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार को देर रात शव घर पर मुबारकपुर के बेलहरा में पहुँचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक सिपाही अविवाहित था। पिता बांके लाल विश्वकर्मा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस विभाग से किसी प्रकार की सहायता नही मिली। मृतक पांच भाई बहनों में चौथे नम्बर पर था।