आजमगढ़: बिल्डिंग मैटेरियल दुकान से गोमांस कारोबार का खुलासा
By -Youth India Times
Wednesday, October 27, 2021
0
प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से संचालित गौमांस कारोबार का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है। पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि देवगांव कस्बे के जीवली मार्ग पर स्थित कलामुद्दीन के बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में कतिपय लोग प्रतिबंधित मांस की पैकिंग कर उसे क्षेत्र में बेचने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस दिन के 11 बजे बताए गए स्थान पर दबिश देकर गोमांस पैक कर रहे तीन लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए मांस कारोबारियों में प्रतिष्ठान मालिक कलामुद्दीन पुत्र नवी, दानिश उर्फ विधायक पुत्र झिनकू एवं इम्तियाज उर्फ छोटू पुत्र नेसार सभी देवगांव कस्बे के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।