आजमगढ़: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी
By -Youth India Times
Sunday, October 03, 20211 minute read
0
कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर किया मौत का वरण मेंहनगर क्षेत्र के हथौड़ी गांव की घटना रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव में शनिवार की रात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 28 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेंहनगर क्षेत्र के हथौड़ी ग्राम निवासी कोटेदार जनार्दन सिंह का 28 वर्षीय पुत्र आशुतोष सिंह और सिंटू इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कोरोना संक्रमण काल के चलते वह इन दिनों अपने घर पर रहकर तैयारी में जुटा था। परिजनों के अनुसार शनिवार की रात आशुतोष परिजनों के साथ भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार की सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे आवाज दी। जवाब न मिलने पर परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गए। इसकी सूचना पुलिस के डायल नंबर 112 पर दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटक रहे आशुतोष के शव को देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। इस घटना से परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी हैरान हैं। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने के लिए जांच में जुटी है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई आनंद उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में तैनात है। इस घटना से हथौड़ी गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बाबत परिजनों द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई है। मामले की छानबीन जारी है।