आजमगढ़: सर्राफा व्यवसायी लूट कांड में वांछित एक आरोपी धराया
By -Youth India Times
Friday, October 08, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के देउरपुर गांव के पास बीते 27 अक्टूबर की शाम असलहे के बल पर सर्राफा व्यवसायी से जेवर लूटने की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस अभी व्यवसायी से लूटे गए जेवरात की बरामदगी करने में नाकाम है। बताते हैं कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ककरही ग्राम निवासी संतोष पुत्र लालसा सेठ बीते 27 अक्टूबर की शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में देउरपुर गांव के समीप बाइक सवार चार बदमाशों ने असलहे के बल पर उसे रोक लिया। बदमाश व्यवसायी की बाइक की डिग्गी में रखी 2 किलो 300 ग्राम चांदी तथा 30 ग्राम स्वर्ण निर्मित आभूषण लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने कप्तानगंज थाने में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया। विवेचना के दौरान महाराजगंज थाना क्षेत्र के नवबरार देवारा जदीद किता प्रथम ग्राम निवासी शिवशंकर उर्फ रमाशंकर उर्फ शंकर पुत्र रामवृक्ष यादव का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी शिव शंकर यादव को शुक्रवार की सुबह कंधरापुर से बिलरियागंज जाने वाले मार्ग पर स्थित तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की धनराशि से 1000 रुपये बरामद करने का दावा किया है।